जालंधर: पंजाब में एक बार फिर कोरोना का कहर बरसना शुरू हो गया है और आए दिन लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं सोमवार को भी जिले में 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी सहित डाक्टर भी शामिल हैं।
जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, जिनमें मकसूदां पुलिस स्टेशन के 1 कर्मचारी सहित कुछ डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं महानगर में आए आए पाजिटिव केसों में 39 मरीज जालंधऱ जिले से संबंधित हैं, वहीं कुछ मरीज अन्य जिलों के हैं।
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले बीते रविवार को जिले में लगभग 3 महीने बाद कोरोना का एक बड़ा ब्लास्ट हुआ था। रविवार को 120 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें बड़ी संख्या में कई स्कूलों के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य तथा एक डॉक्टर शामिल थे।