You are currently viewing जालंधर बस स्टैंड पर नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया काबू… पढ़ें पूरी खबर
In Jalandhar bus stand, drunk police employee created a ruckus, police overcame ... Read full news

जालंधर बस स्टैंड पर नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया काबू… पढ़ें पूरी खबर

जालंधरः महानगर के सबसे व्यस्त रहने वाले बस स्टैंड में उस वक्त ह़ंकप मच गया जब वहां पर एक पुलिस कर्मचारी की तरफ से शराब पीकर जमकर हहंगामा किया गया। लोगों ने उक्त पुलिस कर्मचारी को पकड़़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी अनुसार बस स्टैंड पर एक पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा था, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिसने उक्त पुलिस कर्मचारी को पकड़कर अपने साथ ले गई परन्तु नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी वहां भी हंगामा करने लगा। सूचना मिलने तक पुलिस उक्त नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ जांच कर रही है।