जालंधर: शहर के सबसे व्यस्त इलाके सोढल चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां अचानक अंधाधुंध गोलियों की बौछार हो गई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक के शव को सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवकों ने दोआबा चौंक के सोडल रोड पर स्थित सिल्वर प्लाज़ा के बाहर गोलियां चलाई है। पता चला है कि इस दौरान करीब 6 राउंड फायर किए गए। और इसमें एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी मिली है की दो गुटों में आपसी रंजिश के दौरान ये फायरिंग हुई है। फिलहाल मामले की जांच के लिए थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक युवक की अबी पहचान नहीं हो सकी है। वारदात को किसने व किस वजह अंजाम दिया गया, इसका खुलासा होना अभी बाकी है।