You are currently viewing देश भर में जालंधर ने पाया अहम स्थान, सबसे सुरक्षित शहर के तौर पर हासिल किया मुकाम, पढ़ें पूरी जानकारी
Jalandhar has found important place all over the country, achieved the status as the safest city, read full information

देश भर में जालंधर ने पाया अहम स्थान, सबसे सुरक्षित शहर के तौर पर हासिल किया मुकाम, पढ़ें पूरी जानकारी

जालंधरः महानगर निवासियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। जालंधर को पूरे देश में सबसे सुरक्षित शहर के रूप में मुकाम हासिल किया है। जानकारी अनुसार   हाल ही में जालंधर ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ की एक मिलियन से कम आबादी वाली श्रेणी में देश के 62 शहरों में से जालंधर को 32वां सुरक्षित शहर चुना गया है। यानी की पूरे भारत में सबसे सुरक्षित शहरों में से जालंधर को 32वां स्थान हासिल हुआ है।

जालंधर शहर ने 52.18 अंक प्राप्त किए हैं और पंजाब का वह अकेला शहर है, जो इस श्रेणी में आता है। इस अवसर पर पुलिस कमिशनर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि यह जालंधर पुलिस के लिए बहुत गर्व वाली बात है। उन्होंने कहा कि यह प्राप्ति पूरी पुलिस फोर्स की तरफ से गई सख़्त मेहनत का नतीजा है। भुल्लर ने आगे कहा कि यह काम आने वाले समय में भी जारी रहेगा और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस तब तक आराम से नहीं बैठेगी जब तक जालंधर देश का सबसे सुरक्षित शहर नहीं बन जाता।