जालंधरः महानगर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए डीसी घनश्याम थोरी ने नए आदेश जारी करते हुए अब जालंधर में शनिवार और रविवार को होने वाली शादियों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है, वहीं अब शादियां घर या धार्मिक स्थल पर भी नहीं हो सकेंगी।
वहीं अन्य दिनों में शादी के लिए लोग रात 9 बजे तक आ-जा सकेंगे, मगर एसडीएम से परमिशन लेनी होगी। वहीं बाराती 20 से ज्यादा नहीं होंगे, मेहमानों के लिए लिए कर्फ्यू पास बनवाने अनिवार्य होंगे। अंतिम संस्कार में 20 लोग ही जा सकेंगे और इसके लिए परमिशन की जरूरत नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि डीसी ऑफिस स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम आम लोगों के लिए 24 घंटे के लिए ओपन कर दिया जाएगा। कर्फ्यू संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 9530646100, 9446781800 पर फोन कर सकते है।
जिक्रयोग्य है कि महानगर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं इस जानलेवा बीमारी से हर रोज कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन ने कोविड-19 नियमों को और सख्ती से लागू करने के आदेश दिये हैं।