You are currently viewing केरल सरकार का बड़ा फैसला, लगाया पूर्ण लॉकडाउन, 41 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद उठाया कदम… पढ़ें पूरी जानकारी
Kerala government's big decision, complete lockdown imposed, steps taken after more than 41 thousand cases ... Read full information

केरल सरकार का बड़ा फैसला, लगाया पूर्ण लॉकडाउन, 41 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद उठाया कदम… पढ़ें पूरी जानकारी

कोच्चिः देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारम कर लिया है, वहीं केरल में एक दिन में 41 हजार नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए पूर्ण लाकडाऊन लगने की घोषणा कर दी है। बुधवार को केरल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े जारी हुए थे उनके अनुसार राज्य में 24 घंटों के दौरान 41000 से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

केरल में बुधवार को 41953 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य में कोरोना टेस्टिंग के बाद पॉजिटिविटी रेट कम नहीं हुआ है। बुधवार को केरल में कोरोना की वजह से 58 लोगों की जान गई है, हालांकि 23106 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 3.57 लाख एक्टिव मामले हैं और हाल के दिनों में केरल में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की जब शुरुआत हुई थी तो सबसे ज्यादा मामले केरल में ही आ रहे थे, इसके बाद महाराष्ट्र में तेजी से हालात बिगड़े लेकिन केरल में हालात कुछ सुधरते नजर आए। लेकिन अब केरल में एक बार फिर से कोरोना को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं और राज्य में तेजी से फैलता संक्रमण चिंता का विषय है।