You are currently viewing जेल में बंद लालू यादूव को लगा झटका, कोर्ट ने चार हफ्तों के लिए बढ़ाई जेल
Lalu Yadav was jolted in jail, court extended jail for four weeks

जेल में बंद लालू यादूव को लगा झटका, कोर्ट ने चार हफ्तों के लिए बढ़ाई जेल

रांचीः चारा घोटाले में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर कोर्ट ने अहम फैसले दिए हैं जिनमें उनको दिल्ली एम्स में इलाज के लिए चार हफ्ते के लिए और वक्त दिया गया है और उनकी सजा को चार हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं लालू यादव फ़ोन कॉल प्रकरण की जांच में अफसरों की लापरवाही सामने आई है, जिन पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

दरअसल, दिल्ली के एम्स में एडमिट लालू यादव की तबीयत फिलहाल स्थिर तो है, लेकिन उनके कुछ अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की टीम के अनुशंसा के बाद जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने लालू यादव के बेहतर इलाज के लिए 4 हफ्ते की और सजा अवधि बढ़ा दी है।

जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने बताया कि लालू यादव को एक महीने के लिए आईजी जेल के द्वारा इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था, लेकिन एम्स के डॉक्टरों की टीम ने लालू के इलाज के लिए 3 से 4 हफ्ते का और समय मांगा, जिसे जेल आईजी ने स्वीकार कर लिया। उनके बेहतर इलाज के लिए 4 हफ्ते का और सजा अवधि बढ़ाई गई है।