You are currently viewing महाराष्ट्र के विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना से मौत, तीन हफ्ते पहले हुए थे कोरोना पाजिटिव
Maharashtra MLA Raosaheb Antapurkar died of corona, corona positive three weeks ago

महाराष्ट्र के विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना से मौत, तीन हफ्ते पहले हुए थे कोरोना पाजिटिव

मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है, वहीं कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव पाए गए महाराष्ट्र के विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना से आज मौत हो गई। वह कोरोना पाजिटिव आने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे।

जानकारी अनुसार 64 वर्षीय विधायक रावसाहेब अंतापुरकर स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे, यहां शुक्रवार रात बंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वह एक अप्रैल से वेंटीलेटर पर थे।

अंतापुरकर नांदेड़ जिले के देगलुर निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायक 19 मार्च को संक्रमित पाए गए थे और उन्हें शुरुआत में नांदेड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में 22 मार्च को उन्हें बंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी 28 मार्च की कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा। संक्रमण से उनके फेफड़े और गुर्दे प्रभावित हुए।