भोगपुरः भोगपुर में जीटी रोड पर स्थित पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार सुबह गैस टैंकर के पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ईशा पुर थाना तनु जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश इंडियन गैस का टैंकर नंबर के ए जीरो 1 केजी 7719 जम्मू साइड से गैस की सप्लाई देकर जालंधर की ओर जा रहा था।
इसी बीच भोगपुर के पास टैंकर पहुंचा तो पुल के ऊपर टैंकर का टायर फटने से टैंकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया, जिस कारण ड्राइवर कमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। भोगपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। और ड्राइवर कमल यादव के शव को सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है।