You are currently viewing भोगपुर में बड़ा हादसाः गैस टैंकर पलटने से ड्राइवर की हुई मौत
Major accident in Bhogpur: death of driver due to gas tanker overturn

भोगपुर में बड़ा हादसाः गैस टैंकर पलटने से ड्राइवर की हुई मौत

भोगपुरः भोगपुर में जीटी रोड पर स्थित पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार सुबह गैस टैंकर के पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ईशा पुर थाना तनु जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश इंडियन गैस का टैंकर नंबर के ए जीरो 1 केजी 7719 जम्मू साइड से गैस की सप्लाई देकर जालंधर की ओर जा रहा था।

इसी बीच भोगपुर के पास टैंकर पहुंचा तो पुल के ऊपर टैंकर का टायर फटने से टैंकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया, जिस कारण ड्राइवर कमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। भोगपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। और ड्राइवर कमल यादव के शव को सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है।