जालंधरः महानगर में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, वहीं इससे बचाव के लिए सरकार ने वेक्सीनेशन देने शुरू कर दिया है। इसी के तहत महानगर में आज कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी है जिसके तहत जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा सहित एडहोक कमेटी के चेयरमैन जगदीश दकोहा व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
जिकर्योग्य है कि महानगर में कोरोना जालंधर निगम को काफी प्रभावित किया था और नगर निगम के कई अधिकारी व मुलाजिम इसकी चपेट में आए थे। अब भी ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह तथा कांग्रेसी पार्षद बलराज ठाकुर कोरोना संक्रमित चल रहे हैं।
इन दिनों जालंधर निगम में हजारों लोग अपने कामकाज के सिलसिले में आते हैं परंतु थर्मल स्क्रीनिंग या किसी नियम का पालन नहीं हो रहा। ऐसे में मांग उठ रही है कि निगम अधिकारियों और मुलाजिमों को पहल के आधार पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाए क्योंकि निगम का ज्यादातर काम पब्लिक डीलिंग पर आधारित है।