You are currently viewing अमृतसर के ड्राई फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख… पढ़ें पूरी खबर
Millions of goods were burnt to ashes due to the huge fire in the dry fruit processing unit of Amritsar ... Read full news

अमृतसर के ड्राई फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख… पढ़ें पूरी खबर

अमृतसरः महानगर के अंतर्गत आते आनंद बिहार में शुक्रवार को एक फैक्टरी में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया है। लोगों ने आग की सूचना तुरंत फायरब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर फायरब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंच गई हैं।

जानकारी अनुसार शहर के गेट हकीमा में पड़ते आनंद विहार में शुक्रवार की दोपहर ड्राई फ्रूट के प्रोसेसिंग यूनिट में अचानक आग लग गई। घटनास्थल के पास ही ड्राई फ्रूट का बड़ा गोदाम भी बना हुआ था। आगजनी के समय यूनिट बंद था। गोदाम से काला धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी। कुछ ही देर में दमकल विभाग की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।

मौके पर मौजूद सतनाम सिंह ने बताया कि दोपहर को वह किसी काम से घर के लिए निकला था तो उन्होंने देखा कि ड्राई फ्रूट के प्रोसेसिंग यूनिट से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को इस बारे में जानकारी दी।