You are currently viewing देश में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन, मंगलवार को 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
More than 5 crore people have been vaccinated in the country, more than 23 lakh people were vaccinated on Tuesday

देश में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन, मंगलवार को 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा लगाई जा रही वैक्सीनेशन के तहत मंगलवार को पूरे देश में करीब 23 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया।
केंद्रीय स्वास्त्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 मार्च सुबह 7 बजे तक देशभर में 5.08 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन के कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देशभर में 23.46 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है। सोमवार को देशभर में 32 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में फिलहाल सबसे ज्यादा वैक्सीन दी जा रही है। राजस्थान में अबतक 47.52 लाख, महाराष्ट्र में 47.43 लाख, उत्तर प्रदेश में 46.53 लाख, गुजरात में 41.86 लाख, कर्नाटक में 28.46 लाख, मध्य प्रदेश में 26.66 लाख और केरल में 25.58 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। देशभर में अबतक जितनी वैक्सीन लगाई गई है उसका लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं 8 राज्यों में है।