You are currently viewing करीना और सैफ अली खान के घर आया नया सदस्य, करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म
New member comes to Kareena and Saif Ali Khan, Kareena Kapoor gives birth to son

करीना और सैफ अली खान के घर आया नया सदस्य, करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म

मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के लिए रविवार खुशियां लेकर आया और करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करीना कपूर ने सुबह 9 बजे बच्चे को जन्म दिया। करीना और अभिनेता सैफ अली खान की यह दूसरी संतान है। इससे पहले करीना ने 2016 में पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था।

करीना के पिता रणधीर कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्होंने (करीना ने) सुबह करीब नौ बजे बेटे को जन्म दिया। मैं जल्द ही उनसे मिलने जाऊंगा।’’ अभिनेत्री ने अगस्त में अपने गर्भवती होने की जानकारी दी थी। प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं। उन्होंने अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखा। वो योगासन करती भी नज़र आईं। साथ ही अपने काम पर भी पूरा ध्यान दिया।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में प्रशंसकों के साथ एक बूमरैंग वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी गर्भावस्था के नौवें महीने में और मजबूत हो रही हैं। वीडियो में, करीना अपने दोनों हाथों को अपने बेबी बंप रखती हैं और इसे देखती हैं। साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “नौ महीने और मजबूत हो रही हूं।”