You are currently viewing अब सरकारी स्कूलों के 8 से 12 वीं के बच्चों को सरकार देगी ये बड़ा तोहफा
Now the government will give this big gift to the children of 8 to 12 in government schools

अब सरकारी स्कूलों के 8 से 12 वीं के बच्चों को सरकार देगी ये बड़ा तोहफा

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के बढ़ते कहर और इससे प्रभावित हो रही बच्चों की शिक्षा को देखते हुए पंजाब सरकार जल्द ही 8 से12वीं कक्षा के बच्चों को एक तोहफा देने जा रही है, जिससे बच्चे अब घर बैठकर ही आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है जहां अगले माह तक सभी स्कूलों में टैब पहुंच जाएंगे।

पहले चरण में 8 लाख विद्यार्थियों को टैब देने की योजना है। हालांकि पहली से 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैब नहीं दिए जाएंगे लेकिन उन्हें स्मार्टरूम क्लास के जरिए पढ़ाई करवाई जाएगी। टैब वितरण का काम स्कूलों की लाइब्रेरी के जरिए किया जाएगा ताकि डाटा स्कूल में मौजूद रहे। शिक्षा विभाग की योजना के तहत सरकारी स्कूलों के 8 लाख विद्यार्थियों को टैब दिए जाएंगे।

इसमें 8वीं से 10वीं तक 6 इंच जबकि 11वीं और 12वीं को 8 इंच का टैब दिया जाएगा। अफसरों का कहना है कि 8 लाख टैब खरीदने में करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है जिसकी मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल चुकी है। बताया गया कि टैंडर प्रक्रिया के बाद हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा।