You are currently viewing लुधियाना में डीसी ने आईलेट्स सेंटर और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद करने के दिए आदेश, कोरोना के बढ़ते केसों को देखते उठाया कदम
Order to close DC Ilets Center and Coaching Center in Ludhiana by April 30, steps taken in view of rising corona cases

लुधियाना में डीसी ने आईलेट्स सेंटर और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद करने के दिए आदेश, कोरोना के बढ़ते केसों को देखते उठाया कदम

लुधियाना : पंजाब में एक बार फिर से पैर पसार रहे कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सोमवार को डीसी वरिंदर शर्मा ने आईलेट्स सेंटर और कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश दिये हैं। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले डीसी वरिंदर शर्मा ने कल ही दुगरी के फेज 1 और फेज 2 में लाकडाउन लगा दिया था, अब प्रशासन ने जिले में सभी आईलेट्स सेंटर और कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार डीसी लुधियाना की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी आईलेट्स सेंटर और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सेंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जा रही थी। ये सेंटर अब ऑनलाई क्लास लगा सकेंगे।