You are currently viewing दर्दनाक सड़क हादसा, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर टिप्पर में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर
Painful road accident, heavy fire in tipper on Jalandhar-Pathankot highway, driver burnt alive

दर्दनाक सड़क हादसा, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर टिप्पर में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

जालंधरः जालंधऱ-पठानकोट हाईवे पर किशनगढ़ के नजदीक बीते शनिवार करीब 2.30 बजे चलते टिप्पर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि टिप्पर के ड्राइवर को अपनी जान बचाने का मौका भी नहीं मिला और उसकी टिप्पर के अंदर ही झुलसकर मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तुरंत आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान गुड़ियापुर निवासी पंकज के रूप में हुई। हादसे के चलते हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम पर नियंत्रित किया। टिप्पर चालक किशनगढ़ से पठानकोट कोल्हू लेने जा रहा था। आग की शुरुआत टिप्पर के केबिन में रखे टायर में आग लगने से हुई। इसने देखते ही देखते टिप्पर के पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली की ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।