You are currently viewing पिटबुल कुत्ते ने किया छोटे बच्चे पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें
Pitbull dog attacked small child, captured on CCTV

पिटबुल कुत्ते ने किया छोटे बच्चे पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

लुधियानाः महानगर में पिटबुल कुत्ते द्वारा अक्सर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने की खबरें आती रहती है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना के ईश्वर सिंह नगर में हुआ जहां एक पिटबुल कुत्ते ने छोटे बच्चो को झपट लिया। गनीमत रही की बच्चे को पास ही खड़े उसके परिजनों ने छुड़ाया और बच्चे को ज्यादा चोटें नहीं आईं। पूरा मामला गली में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गया है।

जानकारी अनुसार ईशर सिंह नगर में एक व्यक्ति ने नया घर लिया और बुधवार को घर के मुहुर्त के बाद जब सारे मोहल्ले में परिवार मिठाई बांट रहा था तो वहां पड़ोसी ने रखा पिटबुल कुत्ता उनके बच्चे पर लपक पड़ा, हालांकि तस्वीरों में देखे तो कुत्ता काफी छोटा है। जिसके बाद बच्चे के परिवार ने कुत्ते को हटाया और डंडो-लाठी से प्रहार करना शुरु कर दिया, जिस दौरान कुत्ते का मालिक भी बीच-बचाव के लिए आ गया, जिस दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और इस घटना की सारी शिकायत पुलिस को दे दी गई।