You are currently viewing कोलकाता हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
PM Modi expressed grief over Kolkata accident, announced 2-2 lakh compensation to the families of the dead

कोलकाता हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में सोमवार देर रात को स्ट्रैंड रोड पर स्थित पूर्वी रेलवे के कार्यालय की 13वीं मंजिल पर आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। और मरने वालों के परिजनों कोे दो-दो लाख के मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50 हजार की मदद की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की ।

जिस इमारत में आग लगी, उसमें पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में चार दमकल कर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक है और एक आरपीएफ का कर्मी है। बसु ने कहा कि आग पर अब नियंत्रण कर लिया गया है और उक्त स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।  घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में उन लोगों की मौत हुई जो कि लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे। इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है।