नई दिल्लीः देश में धूमधाम से आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है, वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर कामना की कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।”
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, “हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना मामलों का आकड़ा बढ़कर 1.76 करोड़ के पार पहुंच गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कई दिनों बात 1 लाख से कम की बढ़ोतरी हुई है।