You are currently viewing मोहाली के इन 2 बूथों पर कल दोबारा होगा मतदान, 18 को आएगा रिजल्ट
Polling will be held again at these 2 booths in Mohali, results will be out on 18th

मोहाली के इन 2 बूथों पर कल दोबारा होगा मतदान, 18 को आएगा रिजल्ट

चंडीगढ़ः मोहाली नगर निगम के वार्ड नंबर दस में अब दोबारा मतदाना होगा। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक अब 17 तारीख को इसी वार्ड के दो बूथों पर दोबारा मतदान की प्रक्रिया होगी। जबकि मोहाली नगर निगम के सारे वार्ड की मतगणना 18 तारीख को होगी। इस बारे में चुनाव कमिशन ने बताया कि 16 फरवरी को सब डविजनल मैजिसट्रेट कम रिटर्निंग अफसर एसएएस नगर की तरफ से डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अफसर द्वार रिपोर्ट भेजी गई है, जिस में नगर निगम एसएएस के वार्ड नंबर 10 के बूथ नंबर 32 और 33 में हुई हिंसक झड़पों के कारण कोताही बरती गई थी, जिसके बाद वहां दोबारा वोट करवाने की सिफारिश की गई थी।

उन्होनें कहा कि इन दोनों बूथों पर 17 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दोबारा वोटिंग की जाएगी। जिसके बाद समूह एसएएस नगर में पड़ी वोटों की गिनती का काम 18 फरवरी को सुबह 9 बजे शुरु की जाएगी।