पटियालाः पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन पंजाब में बसों का किराया बढ़ाने जा रही है। इस संबंध में कॉरपोरेशन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे मंजूरी के लिए जल्द पंजाब सरकार को भेजा जाएगा। डीजल और पेट्रोल के दाम पिछले कई दिनों से बढ़ रहे हैं। इसका असर आर्थिक तंगी से जूझ रही पीआरटीसी पर पड़ रहा है।
अपनी बसों में डीजल डलवाने पर कॉरपोरेशन का रोज करीब 55 लाख रुपये खर्च आता था, जो अब 63 लाख हो गया है। इस तरह से हर माह कॉरपोरेशन का दो करोड़ 40 लाख का खर्च बढ़ गया है। खर्च बढ़ने से रेगुलर मुलाजिमों व पेंशनरों को उनकी डीए की किस्त, मेडिकल व अन्य भत्ते देना मुश्किल हो गया है। कॉरपोरेशन पर मुलाजिमों के 75 करोड़ रुपये बकाया हैं।
इन आर्थिक दिक्कतों का हवाला देते हुए पीआरटीसी किराया बढ़ाने की तैयारी में है। पीआरटीसी बस का इस समय प्रति किलोमीटर किराया एक रुपये 22 पैसे है। इसमें छह पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की तैयारी है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल जुलाई में बस किराया बढ़ाया गया था। करीब आठ माह बाद बढ़ रहे बस किराये से कॉरपोरेशन की रोज की आमदनी में दो लाख तक का इजाफा होने का अनुमान है।