चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना संक्रण की दूसरी लहर प्रचंड रूप धारण करती जा रही है और जहां हर रोज हजारों की संख्या में नए मामलों की पुष्टि हो रही है। वहीं अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
चीफ जस्टिस ने कोरोना पाजिटिव होने के बाद कहा कि जो भी उनके सम्पर्क में आए हैं अपनी जांच करवाएं और कोविड-19 नियमों का पालन जरूर करें। इस मौके उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते कहा कि वह सरकार द्वारा लागू किए गए कोविड-19 नियमों का पालन करें, समय-समय पर हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क के बिना घर से बाहर न निकले।