चंडीगढ़ः पंजााब में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने नए आदेश जारी कर दिये हैं, जजिसके तहत अब पंजाब के सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू रात 8 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगा। सरकार ने ये आदेश मुख्यमंत्री की रिव्यू मीटिंग के बाद लिया।
जानकारी अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोविड रिव्यू की मीटिंग में नई गाईडलाइंस जारी की है, जिसमें नाईट कर्फ्यू के समय में बढ़ावा किया गया है। अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने बताया कि सिनेमा हॉल, जिम, सपा, स्पोर्ट्स क्लब सब बंद रहेंगे। शादी समारोह और संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि कोरोना को लेकर पंजाब में हालात इतने खतरनाक हो गए हैं कि अब एक ही दिन में 4911 पॉजिटिव रोगी सामने आ गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक 3,00,042 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।