You are currently viewing राहुल गांधी बोला मोदी सरकार पर हमला, बोले अच्छे सुझावों से सरकार को ‘एलर्जी’, विफल नीतियों के चलते प्रवासी फिर पलायन को मजबूर
Rahul Gandhi said attack on Modi government, said 'allergic' to the government with good suggestions, failed policies forced migrant to flee again

राहुल गांधी बोला मोदी सरकार पर हमला, बोले अच्छे सुझावों से सरकार को ‘एलर्जी’, विफल नीतियों के चलते प्रवासी फिर पलायन को मजबूर

नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में एक बार फिर से कहर मचाना शुरू कर दिया है, वहीं एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आयी है तथा मजदूर फिर से पलायन करने को मजबूर हैं, लेकिन इस ‘अहंकारी सरकारी’ को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’ है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते कहा कि “केंद्र सरकार की विफल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।”

इससे पहले, आठ अप्रैल को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस टीकों की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाने के साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की जाए और टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुश्किल समय में गरीब तबकों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाए।