You are currently viewing राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की अपील, कहा- डरें नहीं, सुरक्षित है
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot got the Corona vaccine, appealed to the people, said - do not fear, it is safe

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की अपील, कहा- डरें नहीं, सुरक्षित है

जयपुरः शुक्रवार को राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान सीएम को वैक्सीन लगाये जाने के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित रहे। शुक्रवार को ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगी।
सीएम अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर के आईडीएच सेंटर में वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगने के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘अस्पताल में पहुंचकर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है. प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं और आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।’

वैक्सीनेशन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुये गहलोत ने कहा कि अच्छा लग रहा है। राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम बड़े अच्छे ढंग से किया जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, यह बड़ी बात है। पूरे देश का 25 प्रतिशत वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है। गहलोत ने कहा कि हमने कोरोना के इलाज के लिये बेहतरीन प्रबंध किया था। उस कारण से प्रदेश में जनता का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।