You are currently viewing तरनतारन में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, गनमैन घायल
Sub-inspector died in road accident while on duty in Tarn Taran, gunman injured

तरनतारन में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, गनमैन घायल

तरनतारनः तरनतारन जिले में हुए एक भयानक हादसे में सब इंस्पैक्टर की मौत व उनके साथ गनमैन की घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में सब इंस्पैक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान चैकिंग कर रहे थे, जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है, वहीं मौके पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पुलिस चौकी घरियाला के इंचार्ज सब-इंसेप्कटर अमृतपाल सिंह आज सुबह करीब 4:00 बजे नाइट चेकिंग के दौरान कार हादसा ग्रस्त हो जाने के कारण मौत हो गई है। और उनका साथी गनमैन घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह इस समय थाना पट्टी के अधीन आती चौकी गरियाला में इंचार्ज तैनात थे। देर रात चेकिंग के बाद वह अपनी कार पर सवार हो पुलिस चौकी पहुंच रहे थे। अचानक उनकी कार पट्टी के नजदीक एक वृक्ष के साथ बुरी तरह से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उनकी मौत हो गई। अमृतपाल सिंह जिला पटियाला के रहने वाले थे तथा अभी तक कुंवारे थे। हादसे के बाद एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले के इलावा सभी उच्च अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है।