You are currently viewing सुखबीर बादल पहुंचे गोनियाणा मंडी, सुनी किसानों की समस्याएं, सीएम कैप्टन पर कसा तंज बोले- कैप्टन साहब घर से बाहर निकलो.. पढ़ें पूरी खबर
Sukhbir Badal arrives at Goniaana Mandi, Sunni farmers' problems, CM Captain tightens: "Captain sahib, get out of the house .. Read full news

सुखबीर बादल पहुंचे गोनियाणा मंडी, सुनी किसानों की समस्याएं, सीएम कैप्टन पर कसा तंज बोले- कैप्टन साहब घर से बाहर निकलो.. पढ़ें पूरी खबर

बठिंडाः पंजाब में जहां फसल की कटाई जोरों पर चल रही है, वहीं किसानों को मंडियों में भारी परेशनियों का सामना करना पढ़ रहा है। जिसके चलते आज शिअदप्रधान सुखबीर बादल ने गोनियाणा की अनाज मंडी में किसानों से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। जहां किसानों का कहना है कि 8 तारीख से उन्हें बारदाना नहीं मिल रहा है और रात को बारीश आ जाती है तो किसानों को अपनी फसल संभालने का भी वक्त नहीं मिलता है, मंडियों में उनकी फसल की सही देखभाल के लिे कोई इंतजाम नहीं है।

वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो किसानों की आवाज सुने। उन्होनें कहा कि कैप्टन साहब अपने घर से बाहर निकलिए और देखिए किसानों की क्या हालत है। उन्होनें कहा कि अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो मजबूरन अकाली दल को कोई ऐसा कदम उठाना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि हम किसानों को ऐसे रुलने नहीं दे सकते।इसी के साथ उन्होनें पूरी आनाज मंडी का दौरा किया और सभी किसानों की समस्याओं को बारी -बारी सुना