You are currently viewing चेन्नई में सुपरस्टार कमल हासन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
Superstar Kamal Haasan launches Corona vaccine's first dose in Chennai

चेन्नई में सुपरस्टार कमल हासन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

चेन्नईः बालीवुड अभिनेता और साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने चेन्नई में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही कहा है कि ये वैक्सीन आपके साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखेगा।

कमल हासन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- “मुझे अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए टीका लगाया गया, जो ना सिर्फ आपकी बल्कि दूसरों की भी देखभाल करता है।” बता दें कि 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस चरण में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही 45 से 60 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन ने ‘सागर’, ‘सदमा’ और चाची 420 सहित कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस के तमिल वर्जन को भी होस्ट किया है।