जालंधरः जालंधर के नजदीक पड़ते बस्ती बावा खेल नहर पर पोती को स्कूल से वापिस ला रहे एक्टिवा सवार बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार, पीड़ित बलदेव सिंह ने बताया कि वह शनिवार दोपहर सेंट सोल्जर स्कूल की बाबा बुड्ढा जी ब्राच में दूसरी कक्षा में पढ़ रही पोती को लेने के लिए गए थे। जब वो पोती को लेकर घर लौट रहे थे, तो बस्ती बावा खेल नहर के पास पहुंचे तो वहां खड़े 3 युवकों और एक महिला ने उन्हें जबरन रोक लिया। इसके बाद धारदार हथियार दिखाकर उन्होंने उनकी पहनी सोने की दो अंगूठियां, गले से सोने की चैन और जेब से 4 हजार की नकदी लूट ली। इसके बाद चारों वहां खड़ी दाे बाइक पर बैठकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। और लुटेरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।