जालंधरः पंजाब में लगातार बढ़ रही प्रेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में वीरवार को महानगर के तीन विधायकों ने डीसी आफिस के बाहर धरना दे दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
जानकारी अनुसार जालंधर वेस्ट हलके के विधायक सुशील कुमार रिंकू आज अपने समर्थकों के साथ 120 फुटी रोड पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर धरना दिया। वहीं, विधायक बावा हैनरी ने दोआबा चौंक, विधायक राजिंदर बेरी ने डीसी ऑफिस के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरना दिया।
इस दौरान सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से फ्लाप हो गई है। चाहे महंगाई का मुद्दा हो या फिर किसानों का। केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा गरीब विरोधी नीतियों को प्रमोट किया। विधायक सुशील रिंकू की अगुवाई में भारी संख्या में लोग एकजुट होकर पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार के खिलाफ बाबू जगजीवन राम चौक में धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार गरीबों का मजाक उड़ा रही है। सुशील रिंकू ने कहा कि डीजल और गैस की दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिससे गरीब लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।