You are currently viewing आंध्र प्रदेश में हुआ दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा, मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 14 की मौत
Tragic accident in Andhra Pradesh, 14 killed in mini bus and truck collision

आंध्र प्रदेश में हुआ दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा, मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 14 की मौत

कुरनूलः आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास रविवार सुबह एक मिनी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिस वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं घायल लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी अनुसार, ये सड़क हादसा कुरनूल जिले में एनएच-44 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोग तीर्थ यात्रा पर चित्तूर जिले के मदनपल्ले क्षेत्र से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे। इसी बीच मिनी बस का ड्राइवर वाहन से अपना संतुलन खो बैठा और वो सड़क के दूसरी तरफ ट्रक से जा भिड़ी। ये हादसा सुबह 3.30 बजे के करीब हुआ। हादसे में मारे गए 14 लोगों में 8 महिलाएं, 5 पुरूष और एक बच्चा शामिल है जबकि घायल 4 लोगों में से 2 बच्चे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद पुलिस को वाहन में शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सड़क दुर्घटना में मानव जीवन की क्षति के लिए गहरा दुख व्यक्त किया है।