अमृतसरः अमृतसर जिले के सिविल अस्पताल में रविवार सुबह 4 बजे मेडिको लीगल रिपोर्ट लेने आए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। एक गोली अस्पताल में कार्यरत एमरजैंसी मेडिकल ऑफिसर भवनीत सिंह को लगी भवनीत सिंह को तत्काल निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी परमिंदर सिंह व सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. चंद्रमोहन पहुंच गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। घटना के बाद डाक्टरों ने मेडिको लीगल का काम बंद कर दिया है।
जानकारी अनुसार, लव-कुश नगर में दो लोगों के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के दर्जन से ज्यादा लोग आमने-सामने हो गए। उन्होंने एक-दूसरे को जमकर पीटा। झगड़े के बाद दोनों पार्टियां सिविल अस्पताल में मेडिको लीगल रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए पहुंच गईं। यहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी जो मेडिकल ऑफिसर को जा लगी। डॉक्टर के जांघ पर गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। डीसीपी परमिंदर सिंह मंडार ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।