You are currently viewing बटाला में इंसाफ के मंदिर में भिड़े वकीलों के दो गुट, चलाईं गोलियां.. पढ़ें पूरा मामला
Two groups of lawyers clashed in the temple of justice in Batala, fired shots .. Read the whole case

बटाला में इंसाफ के मंदिर में भिड़े वकीलों के दो गुट, चलाईं गोलियां.. पढ़ें पूरा मामला

बटाला: बटाला के कोर्ट परिसर के पास उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां मौजूद वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक गुट ने दूसरे गुट पर तेजधार हथियारों से हमला करने और गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। जानकारी अनुसार बटाला कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले पीड़ित वकील के अनुसार गोलियां भी चलाई गई।

पीड़ित वकील दीपक मोहना ने बताया कि कोर्ट में एक वकील की तरफ से ग्रुप बनाया गया है, जो उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो मजबूर अपने मामले सुलझाने कोर्ट में आते थे। यह ग्रुप भोले-भाले लोगों को यह कहकर अपने जाल में फंसाते थे कि आप अपना केस सरकारी वकील को दे नहीं तो आपको सजा हो जाएगी। लोग उनकी बातों में आकर फंस जाते थे।

ऐसा करने से उन्हें कई बार रोका, जबकि बाकी सभी वकील भी उनकी इन हरकतों से नाराज थे, क्योंकि यह ग्रुप लोगों को बेवकूफ बनाकर अपने पास ले जाते थे। दीपक मोहना ने बताया कि आज फिर से उस ग्रुप के लोगों ने जब ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया लेकिन जब वह आने घर जाने के लिए निकले तो परमजीत वकील ने अपने साथियों सहित उसकी गाड़ी में सामने से अपनी गाड़ी से पहले टक्कर मार दी। बाद में गाड़ियों से उतरे 10-12 लोगों ने तेजधार हथियारो से हमला कर दिया और गोलियां भी चलाईं।