होशियारपुरः होशियारपुर जिले के अंतर्गत आते गांव अतोवाल में अज्ञात हमलावरों ने एक मेडिकल स्टोर के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें स्टोर मालिक की मौत हो गई। जिसके बाद अज्ञात लुटेरे वहां से भागने में कामयाब हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार गांव अतोवाल में दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर में घुसकर मालिक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक होशियारपुर के रविदास नगर का रहने वाला था। वह मेहतियाना में मेडिकल स्टोर चलाता था। सुबह सात बजे स्टोर खोला था। कुछ देर बाद उसकी हत्या हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे के कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है।