You are currently viewing जालंधर-अमृतसर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत
Unidentified vehicle kills person, dies on Jalandhar-Amritsar highway

जालंधर-अमृतसर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत

जालंधरः जालंधर-अमृतसर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौ हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान बिहार के जिले रोहतास के गांव गोसीया में रहने वाले विहार चौधरी के तौर पर हुई है। विहार चौधरी इस समया शहर के अमर नगर में रह रहा था।

बताया जा रहा सड़क क्रॉस करते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से विहार की मौत हो गई। इसके बाद शव को किसी ने घसीट कर सड़क किनारे कर दिया। इसका पता सुबह तब चला जब घटनास्थल के पास ही दुकान चलाने वाला एक दुकानदार वहां पहुंचा और उसने सड़क किनारे लाश पड़ी देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना डिवीजन नंबर आठ व पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भेज जांच शुरू कर दी गई है।