नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है, वहीं इसकी चपेट अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मुख्यमंत्री रावत ने इसकी जानकारी देते ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत हाल ही में दिए अपने विवादित बयानों के चलते भी चर्चा में है। महिलाओं पर फटी जींस को लेकर दिए अपने बयान के बाद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिस पर विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान ज्यादा राशन पाने के लिए लोग दो बच्चों की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करते।