लंदनः लंदन में सेक्स एडवेंचर करना एक दंपति को काफी भारी पड़ गया जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति अपनी पत्नी को होटल में ही मृत छोड़ भाग खड़ा हुआ। मामले का खुलासा तब हुआ जब वहां होटल स्टाफ पहुंचा जिसके बाद होटल कर्मियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक महिला की पहचान 38 वर्षीया पत्नी क्लेयर व्हाइट जोकि सेक्स एडवेंचर के चक्कर में अपने पति वॉरेन मार्टिन कॉल्टन के साथ होटल आई थी।
जानकारी अनुसार 2 वर्षीय वॉरेन मार्टिन कॉल्टन अपनी पत्नी 38 वर्षीया पत्नी क्लेयर व्हाइट के साथ रोमांटिक सेक्स एडवेंचर के लिए एक होटल में गया था। यहां शराब, ड्रग्स, टेप, रस्सी, ग्लव्ज आदि सामान भी ले गए थे। रात को दोनों ने जमकर शराब पी और नशा किया। इसके बाद सेक्स एडवेंचर शुरू किया, मार्टिन ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांध दिए और उसके मुंह पर मोजा बांधकर मुंह भी पूरी तरह से बंद कर दिया. चूंकि मार्टिन ने बहुत ज्यादा नशा किया हुआ था इसलिए वह पत्नी को बांधने के बाद कब सो गया उसे पता भी नहीं चला. बंधी होने के कारण क्लेयर चीख भी नहीं सकी और खुद को खोल भी नहीं सकी. इसके चलते उसकी मौत हो गई।
सुबह होने पर जब मार्टिन को घटना का पता चला तो उसने किसी को कुछ नहीं बताया और मौके से फरार हो गया. होटल स्टाफ को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद से क्लेयर की मां और बहन बेहद दुखी हैं. पुलिस ने मार्टिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने मार्टिन को 6 साल कैद की सजा सुनाई है।